Advertisement

what is freelancing in hindi | how to become a freelancer in india | freelancing से पैसे कैसे कमाए

What is Freelancing in Hindi आज के समय में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है की ज्यादातर लोग बेरोजगार है और सबसे ज्यादा बेरोजगारी कि समस्या अपने भारत में है। आज के समय में 60 से 70 % लोग बेरोजगार है और इस बेरोजगारी का कारण है भारत में नौकरीयों की कमी हजारों लोग हर साल पढ़ लिख खूब मेहनत करके Degrees हासील करते हैं । लेकिन उनकी पढ़ाई के अनुसार उन्हें जोब नहीं मिलती और ये लोग कभी भी कोई छोटा - मोटा काम करना पंसद नहीं करते हैं। जिसमें सैलरी बहुत ही कम हो यही कारण है कि हामरे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत ज्यादा है। लेकिन इंटरनेट के आने से बहुत सारे काम बहुत आसान हो गए हैं और इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते समाने आए है ।

what is freelancing in hindi | how to become a freelancer in india

आप लोगो ने कई जगह ये देखा या पढ़ा होगा की इंटरनेट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए । आपके मन में भी कभी न कभी यह ख्याल जरूर आया होगा की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए तो में आपको बता दू की इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं । जैसे - YouTube, Blogging, Affiliate marketing, web designing और भी बहुत सारे । इनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन हम आपको बता दे कि आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और थोड़ा सब्र रखना पड़ता है। जैसे ब्लॉगिंग और यूट्यूब में पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता इसमे थोड़ा समह लगता है और मेहनत तो लगती ही है तब जाकर हम इससे बहुत पैसा कमा सकते हैं लेकिन इन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप बहुत जल्दी पैसा कमा सकते हैं वह है Freelancing. फ्रीलैंसिंग का नाम तो आपने कहीं ना कहीं सुना या पढ़ा तो हुआ ही होगा जिससे लोग बहुत ज्यादा पैसा कर बैठे कमा रहे हैं। आज की इस लेख में हम आपको फ्रीलैंसिंग क्या है फ्रीलैंसिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताएंगे जिससे आप भी घर बैठे पैसे फ्रीलैंसिंग से कमा सकेंगे।


What is Freelancing

how to become a freelancer in india फ्रीलैंसिंग का मतलब है कि यदि कोई इंसान के पास कोई कला या स्किल है तो वह इंसान दूसरे इंसान के लिए उस काम को करें और उसके बदले दूसरा इंसान उसको पैसे देता है उसी को Freelancing कहते हैं। एक उदाहरण के लिए मान लेते हैं यदि आपके पास कोइ स्किल है जैसै - Photoshop, Writing, Painting, Music, Design, Image Editing, Video Editing ,Voice over, Transcription, आदि। अब यदि सामने वाले व्यक्ति को इनमें से कुछ काम कराना हो वह भले ही वह वीडियो एडिटिंग या इमेज बनवाना हो या कुछ भी हो उसके लिए सामने वाला व्यक्ति का आप काम कर सकते हैं जो भी आपको आता है और उसके बदले सामने वाला व्यक्ति आपको पैसे देगा इसी को फ्रीलैंसिंग कहते हैं और जो व्यक्ति पैसा लेकर ऑनलाइन काम करता है Service देता है और फ्री लैंसिंग करता है उसी को Freelancer कहा जाता है।


Freelance जॉब क्या है


फ्रीलेंसिंग जॉब तो बहुत सारे हैं ऑनलाइन कैसा भी काम हो जैसे Content Writing, Blogging, Designing, SEO, Link building, Video Making, Digital marketing, Graphic Designing, Animation, और भी कई तरह के काम रिलायंस में शामिल है पर इनमें से किसी भी काम में अगर आप एक्सपर्ट है तो आप फ्रीलेंसिंग कर सकते हैं फ्रीलेंसिंग में आप किसी कंपनी के लिए काम नहीं करते है बल्कि फ्रीलेंसिंग काम के लिए आपको खुद एक Client ढूंढना पड़ता है और उनके लिए काम करना पड़ता है एक क्लाइंट का काम करने के बाद आप दूसरे क्लाइंट का काम कर सकते हैं ऐसे ही ये काम चलता रहता है फ्रीलैंसिंग आपकी Skill पर निर्भर करती है जिससे इंसान अपनी स्किल्स के जरिए पैसे कमाता है। 


फ्री लैंसिंग कहां किया जाता है।


अब आपने यह तो जान लिया कि फ्रीलेंसिंग क्या होती हो फ्रीलेनसर क्या होता है पर अब आपको हम बताएंगे कि अब आप कैसे अपने क्लाइंट को ढूंढ सकते और उससे Contact कर सकते हैं। फ्रीलैंसिंग ऑनलाइन की जाती है तो इसमें क्लाइंट और फ्रीलांसर एक दूसरे को देख नहीं सकते तो उनके बीच बातचीत और प्रोजेक्ट की डील कैसे होती है तो मैं आपको बता दूं कि ऑनलाइन क्लाइंट्स को ढूंढने के कई तरीके हैं जिससे आप आसानी से क्लाइंट्स को ढूंढ सकते हैं इसमें जो सबसे बढ़िया तरीका है वह है Freelancing Website जिसमें आप आसानी से घर बैठे अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और ज्यादातर Freelancer इन्हीं पर अपना काम करते हैं और ढूंढते हैं क्योंकि यह भरोसेमंद Sites होती है यह साइट्स कुछ इस तरीके से काम करती है जहां पर क्लाइंट्स और फ्रीलांसर एक दूसरे को ढूंढ सके और अपनी डील को फिक्स कर सके। इनमे से जो सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है उसके बारे में नीचे दिया गया है -


  • Freelancer 
  • Upwork 
  • Fiveer 
  • Toptal
  • PeoplePerhour
  • Project4hire
  • 99 Designs 


इन वेबसाइटों पर फ्रीलांसर क्लाइंट दोनों ही रजिस्टर्ड होते हैं और क्लाइंट्स अपने काम को यहां पर प्रकाशित करते हैं और फ्रीलांसर उन्हें अप्लाई करते हैं जिसके बाद क्लाइंट आपसे कांटेक्ट करता है वह आपसे आपकी जानकारी लेता है आपसे इस प्रोजेक्ट के दाम पूछता है और अगर क्लाइंट को आप काम करने के लिए सही लगते हो तो क्लाइंट आपको Hire कर लेता है और आपको प्रोजेक्ट सेंड कर दिया जाता है और आपको बता दिया जाता है कि कैसे आप कुछ प्रोजेक्ट को करना है उसके बाद आप प्रोजेक्ट कंप्लीट करने के बाद उसको सबमिट करते हो सबमिट करने के बाद आप का भुगतान कर दिया जाता है। क्लाइंट का काम करने के बाद आप उस क्लाइंट से अपनी प्रोफाइल पर रेट करने को कह सकते हैं आपकी प्रोफाइल पर जितनी ज्यादा रेटिंग होगी उतनी ही आपको ज्यादा प्रोजेक्ट मिलेंगे ।


Freelancing कितने घंटे का काम होता है ।


फ्रीलेंसिंग वर्क की कोई लिमिट नहीं होती आप जितना चाहे उतना घंटे काम कर सकते हैं आप दिन का एक घंटा दो घंटा जब आप चाहे दिन या रात  जब चाहे तब इसमें काम कर सकते हैं इसमें कोई टाइम लिमिट नहीं होती डिपेंड करता है आपके ऊपर कि आप कितना काम करना चाहते हैं । लेकिन फ्री लैंसिंग में सफल होने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है और इसमें थोड़ा टाइम भी लगता है और एक बार यदि आप  फ्री लैंसिंग बिजनेस में कामयाब हो जाते हो तो आप $50 प्रति घंटे भी कमा सकते हैं इसमें खास बात यही है कि इसमें कोई टाइम की पाबंदी नहीं है आप जब चाहे फ्री टाइम में फ्रीलेंसिंग काम कर सकते हैं ।


Freelancing vs Job 


फ्रीलैंसिंग और पारंपरिक जॉब दोनों चीजें अलग - अलग है और इनके अपने फायदे और नुकसान भी हैं। फ्रीलैंसिंग में आप स्वतंत्र से काम करते हो फ्री लैंसिंग में आप खुद ही ग्राहकों को ढूंढते हो और उनसे बातचीत करके अपने हिसाब से ही अपनी दर तय करते हो। फ्रीलांसर अपने हिसाब से अपनी मनचाही जगह पर काम कर सकता है और अपने क्षमता के हिसाब से काम कर सकता है । जॉब्स के तुलना में फ्रीलेंसिंग से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन फ्रीलांसरों को भी अनियमित आय का अनुभव हो सकता है और उन्हें अपने  Tax, Health Insurance और saving को भी संभालना पड़ता है।


वही जॉब्स में अब दूसरी कंपनी के लिए काम करते हैं और वहां पर आपको दूसरों का हुक्म मानना पड़ता है और वही जॉब्स में आपको 10 से 12 घंटे तक आपको काम करना पड़ता है लेकिन फ्रीलैंसिंग में आप अपने क्षमता के अनुसार जितने चाहे उतने घंटे काम कर सकते है जॉब्स में आपको घर से बाहर जाकर काम करना पड़ता है और जॉब्स में आपको महीने की मासिक Salary दी जाती है जोकि 20 से 25 हजार या उससे ज्यादा भी हो सकती है या कम भी हो सकती है। जॉब्स मैं आपको एक Fix Salary दी जाती है और हेल्थ इंश्योरेंस रिटायरमेंट फंड जैसी सेवाएँ भी दी जाती है। पारंपरिक नौकरियां अक्सर कम लचीलेपन के साथ आती हैं और आपके काम के समय और कार्यभार पर नियंत्रण रखती हैं। 


अब आपको फ्रीलेंसिंग करना है या नौकरी वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं अगर आप घर बैठकर फ्रीलेंसिंग कर सकते हैं आपके पास अच्छी स्किल है आप कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप फ्री लेंसिंग के साथ आगे बढ़ सकते हैं और यदि आप फ्रीलेंसिंग नहीं करना चाहते आपके पास कोई अच्छी स्किल नहीं है और आपेक्षिक सैलरी के साथ आप काम करना चाहते हैं बाहर काम करना चाहते हैं तो आप जॉब के साथ आगे बढ़ सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं।


Freelancer कितना कमा सकता है


फ्रीलेंसिंग मैं कुछ काम ऐसे भी हैं जिसमें आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं जैसे Web Designing, Graphic Designing, Web Development, Software Development, Digital Marketing, Writing आदि। इन क्षेत्र में एक सक्षम फ्रीलांसर अच्छे दाम कमा सकता है यहां पर अच्छी स्किल्स और ज्यादा क्लाइंट्स का भी महत्व है। इसके अलावा कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जैसे Data Entry, Telemarketing, Online Survey आदि इन क्षेत्रों में फ्रीलांसर रो की आवश्यकता ज्यादा होती है इसमें काम बहुत ज्यादा मिलता है। एक फ्रीलांसर बढ़ते समय के साथ-साथ अधिक राशि कमा सकता है भारत में फ्रीलेंसिंग की दैनिक इनकम 1000 से 50000 रोजाना हो सकती है। 

Post a Comment

0 Comments